मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विकी मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण सुपर डिवीजन फुटबॉलीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में शीर्ष बिहार फुटबॉल क्लब ने निर्मल जख्मी राजापुर मठिया कोटवा को 3-1 से पराजित किया।
मध्यांतर के पहले खेल के 14वें मिनट में शीर्ष बिहार के जर्सी नंबर 19 विनय कुमार ने गोल कर 1-0 की बढ़त अपनी टीम को दिला दी। मध्यांतर के बाद 47वें मिनट में और 56वें मिनट में शीर्ष बिहार के जर्सी नंबर 7 विकास कुमार ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is 10cric.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/10cric.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is guide2gambelling.png](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/guide2gambelling.png)
खेल के 65वें मिनट पर निर्मल जख्मी के अजय कुमार ने जर्सी नंबर 19 गोल कर स्कोर का अंतर कम करते हुए स्कोर 3-1 किया जो अंत तक कायम रहा।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Seven-Jackpots.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/Seven-Jackpots.jpg)
खेल के 32वें मिनट एवं 69 वें मिनट पर जर्सी नंबर 13 एवं जर्सी नंबर 9 अमन जगन को गलत खेलने के कारण रेफरी कैलाश प्रसाद ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 बिहार के विनय कुमार को संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर बिशंबर पाठक ने पुरस्कृत किया। निर्मल जख्मी कोटवा के गोलकीपर राहुल बहादुर को अरविंद कुमार जख्मी ने ₹250 इनाम स्वरूप दिया।
कल का मैच बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब बनाम रामदयाल प्रसाद मेमोरियल फुटबाल क्लब के बीच 2:30 बजे से खेला जाएगा