18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Tokyo Olympic : पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे Neeraj Chopra

टोक्यो। टोक्यो 2020 में बुधवार की शुरुआत भारत के लिहाज से बेहद बेहतरीन हुई है। अपने ओलंपिक पदार्पण पर ही पदक के बेहद बड़े दावेदार माने जा रहे भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए में ओलंपिक खेलों में अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचने लायक भाला फेंक दिया।

फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए 83.50 मीटर का बेंचमार्क रखा गया था, लेकिन जूनियर विश्व रिकॉर्डधारी नीरज (Neeraj) ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर की थ्रो से फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

नीरज (Neeraj) के अलावा महज फिनलैंड के लसी इटेलाटालो (lassi etelatalo) भी पहले ही प्रयास में सीधे क्वालिफाई करने में सफल रहे। लसी (lassi) ने भी अपने पहले ही प्रयास में 84.50 मीटर की अपनी सीजन बेस्ट थ्रो करते हुए क्वालिफिकेशन मार्क को पार किया।

तीसरे प्रयास में नीरज से पीछे रहकर क्वालिफाई हुए वेटर
सबसे ज्यादा आश्चर्य 2017 के वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यो 2020 में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक के प्रमुख दावेदारों में से एक जर्मनी के जोहानेस वेटर (Johannes Vetter) का पहले दो प्रयास में क्वालिफिकेशन मार्क को छूने में असफल हो जाना रहा। वह 82.08 का ही मार्क छू सके हालांकि दुनिया में सबसे लंबी 97.76 मीटर की थ्रो का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले वेटर (Vetter) ने तीसरे प्रयास में 85.64 मीटर भाला फेंककर क्वालिफाई कर लिया। लेकिन वे नीरज (Neeraj) से पीछे ही रहे हैं।

तीन ही एथलीट हासिल कर पाए सीधा टिकट
महज तीन एथलीट के अलावा अन्य कोई भी एथलीट सीधा क्वालिफाई करने में सफल नहीं हो सका है। चौथे नंबर पर रहे रोमानिया के मिहैता एलेक्जेंड्रू ‌नोवाक (Mihaita Alexandru NOVAC, 83.27 मीटर) और 5वें नंबर वाले चेक गणराज्य के वितेज्सलाव वेसेले (Vitezslav VESELY,83.04 मीटर) ने अपनी-अपनी सीजन बेस्ट थ्रो के साथ फाइनल की उम्मीद बचा रखी है। लेकिन उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप-बी क्वालिफिकेशन के परिणाम का इंतजार करना होगा।

फाइनल का टिकट नहीं पा सके Shivpal Singh
टोक्यो 2020 की जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी में उतरे दूसरे भारतीय थ्रोअर Shivpal Singh ने खेल प्रेमियों को निराश कर दिया। Shivpal फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए।

फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए 83.50 मीटर का बेंचमार्क रखा गया था, लेकिन जूनियर विश्व रिकॉर्डधारी Neeraj ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर की थ्रो से फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights