पटना। शिखर सिंह के शानदार 106 रन की मदद से टीएनपी एवेंजर्स ने पूर्णिया चैलेंजर्स लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में विद्या विहार विकिंग्स को 68 रन से हराया।
पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड पर दूधिया रोशनी में खेले गए मैच में टॉस टीएनपी अवेंजर्स ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए टीएनपी अवेंजर्स ने 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाये।
टीएनपी अवेंजर्स की ओर से रितिक राज साह ने 18 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 21, आशुतोष अमन ने 19, नवनीत झा ने 32 गेंद में 7 चौका व 2 छक्का की मदद से 55,शिखर सिंह ने 38 गेंद में 13 चौका व 4 छक्का की मदद से तेज 106 रन बनाये।
विद्या विहार विकिंग्स की ओर से अर्सलान ने 51 रन देकर 1, सुभाष चंद्रा ने 47 रन देकर दो, अमित कुमार ने 40 रन देकर चार, भास्कर दूबे ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में विद्या विहार विकिंग्स की टीम 18.2 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। विद्या विहार विकिंग्स की ओर से आकाश राज ने 48 गेंद में 11 चौका व 5 छक्का की मदद से 90,विश्वजीत गोपाला ने 14 गेंद में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से 32, सुदर्शन कुमार सिंह ने 20,मोनू कुमार ने 12 रन बनाये।
टीएनपी अवेंजर्स की ओर से गौरव कुमार ने 26 रन देकर 1, निक्कू सिंह ने 51 रन देकर 1, आशुतोष अमन ने 32 रन देकर 2, अनिमेष कुमार ने 30 रन देकर 2, राज सिंह नवीन ने 38 रन देकर 3, सकलैन मुश्ताक ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।