पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के डीएसए ग्राउंड पर चल रही पूर्णिया चैलेंजर लीग में गुरुवार की देर रात तैरहवां मैच टीएनपी सिटी एवेंजर्स बनाम रामबाग टाइटंस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामबाग टाइटंस ने 11ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाया।
रामबाग टाइटंस की तरफ से सूरज ने 18 गेंद पर 3 छक्काऔर 2 चौके की मदद से 35 रन, गौरव ने 10 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद नाबाद 33 रन बनाए। टीएनपी सिटी एवेंजर्स की तरफ से राज सिंह नवीन ने 1.4ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके।
134 रन का पीछा करते हुए टीएनपी सिटी एवेंजर्स ने सुफियान की विस्फोटक नाबाद 70 रन की बदोलत 8 विकेट से मैच जीत लिया। सूफियान ने 21 गेंद पर 7 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 70 रन और रवि शर्मा ने 20 गेंद पर 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 46 रन बनाए। रामबाग टाइटंस की तरफ से प्रशांत और सूरज कश्यप ने 1-1 विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच सुफियान को रॉबिन कुमारऔर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
निर्णायक की भूमिका में राजीव नंदन सिंह और संजीव तिवारी थे जबकि थर्ड अंपायर और मैच रैफरी तरविंदर सिंह थे।
स्कोरर की भुमिका में विमल मुकेश ,बोर्ड स्कोरर रोहित कुमार और डिजिटल स्कोरर विकल्प थे। जबकि उद्घोषक के रूप में विजय ली थे जबकि फिल्ड मैनेजमेंट का काम अभिषेक ठाकुर,शरजील असर,विकास,मोहित, अयान, रमण जी ने संभाल रखा है।इस मैच के दौरान सचिव जयंत चौधरी, मनजीत सिंह, मनीष कुमार सिन्हा,विजय मल्लिक,स्वाति वैश्यंत्री के अलावा कई अन्य पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गोपी कुमार सिन्हा ने दी।