कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कटिहार जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में थ्री स्टार क्रिकेट क्लब और न्यू स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
डी.एस.कॉलेज प्रांगण
थ्री स्टार क्रिकेट क्लब बनाम इंडियन क्रिकेट क्लब
सुबह टॉस थ्री स्टार के कप्तान विकास ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। थ्री स्टार क्लब ने 29 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाये। रोहित कुमार ने 34, छोटू कुमार ने 24, राकेश कुमार ने 23 और वेणु कुमार ने नाबाद 18 रन बनाये।
इंडियन क्रिकेट की विक्रम चौधरी ने 29 रन देकर 4 विकेट, राहुल राज ने 26 रन देकर 2, मो.इरफान ने 44 रन देकर 2 तथा रोहित और सुजीत ने 1-1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन क्रिकेट के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन 56 रनो की शुरुआत की। खासकर अभिनव प्रकाश (42 रन) ने गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली पर उनके आउट होते ही टीम की लय बिगड़ गयी और एक एक करके विकेट गिरने लगे। इस बीच राहुल राज (29) और मो.इरफ़ान (20) ने 44 रनो की साझेदारी करके जीत की उम्मीद को ज़िंदा रखा पर दोनों के आउट होते ही पारी फिर से बिखर गयी और टीम 153 रनो पर आउट हो गयी। इस तरह थ्री स्टार ने 37 रन से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किये। थ्री स्टार के रोहित कुमार ने 34 रन देकर 3, सत्यम कुमार ने 36 रन देकर 2, विकास कुमार ने 16 रन देकर 2 जबकि सुशांत ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये। रोहित कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका सुमाभो घोष और साहिल रज़ा ने निभाई।
राजेंद्र स्टेडियम
टाउन क्रिकेट क्लब बनाम न्यू स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब
टॉस टाउन क्रिकेट ने जीता और बल्लेबाजी की। टाउन क्रिकेट क्लब ने 29.1 ओवर में 141 रन बनाये। साहिल आलम ने 42, आदित्य सोलंकी ने 35 और आदित्य राज ने 17 रन बनाये। मो.इमरान ने घातक गेंदबाजी की और 17 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
राहुल कुमार ने 18 रन देकर 2 और मो.सलाहुद्दीन ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। जवाबी पारी खेलते हुए न्यू स्पोर्टिंग ने विकास कुमार ने नाबाद 42, विजय कुमार ने नाबाद 20 जबकि अभय कुमार ने 16 रन बनाये और दो विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। टाउन क्रिकेट के राज आर्यन ने 24 रन देकर 3, बबलू कुमार ने 31 रन देकर 2 जबकि अभिनव और विशाल ने 1-1 विकेट लिये।
आज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विकास कुमार को उनके बेहतरीन पारी के लिए दिया गया।
आज निर्णायक की भूमिका में बिनय झा और अमन महतो रहे जबकि स्कोरिंग की ज़िम्मेदारी राजनारायण ने संभाली।
जिला सचिव रितेश कुमार ने बताया कि डी.एस.कॉलेज में टाइटन क्रिकेट क्लब बनाम बलरामपुर क्रिकेट क्लब के बिच जबकी राजेंद्र स्टेडियम में वाइट एलेवेन बनाम स्पार्क एलेवेन के बिच मुकाबला खेला जायेगा।