नई दिल्ली। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी (Most 4s in T20 International)बन गए हैं। रविवार को यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है।
स्टर्लिंग ने 89वें मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर 35 गेंद पर 40 रन की पारी में चार चौके लगाए। इसके साथ ही टी20 इंटरनैशनल में उनके नाम अब 288 चौके हो गए हैं वहीं विराट के नाम 285 चौके हैं।
स्टर्लिंग ने 2495 रन बनाए हैं और कुल 87 छक्के लगाए हैं। कोहली ने 90 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 90 छक्के और 285 चौके लगाए हैं। कोहली के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 3159 रन हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल ने 102 मैचों में 2939 रन बनाए हैं। और 256 चौके और 147 छक्के लगाए हैं। भारत के ही रोहित शर्मा ने 111 मैचों में 252 चौके लगाए हैं। रोहित के नाम 133 सिक्स हैं।
टी-20 इंटरनेशनल मैच में चौका लगाने वाले टॉप-7 प्लेयर
288 – PAUL STIRLING
285 – Virat Kohli
256 – Martin Guptill
252 – Rohit Sharma
248 – Aaron Finch
241 – Mohammad Hafeez
231 – Babar Azam

- एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 भारतीय महिला टीम को तीसरा स्थान
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 झारखंड लगातार सातवीं बार फाइनल में
- एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 : भारत के रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास
- एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन

