Monday, August 11, 2025
Home Slider इंटरनेशनल टी 20 में चौका लगाने में कोहली को इस खिलाड़ी ने पछाड़ा

इंटरनेशनल टी 20 में चौका लगाने में कोहली को इस खिलाड़ी ने पछाड़ा

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी (Most 4s in T20 International)बन गए हैं। रविवार को यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है।

स्टर्लिंग ने 89वें मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर 35 गेंद पर 40 रन की पारी में चार चौके लगाए। इसके साथ ही टी20 इंटरनैशनल में उनके नाम अब 288 चौके हो गए हैं वहीं विराट के नाम 285 चौके हैं।

स्टर्लिंग ने 2495 रन बनाए हैं और कुल 87 छक्के लगाए हैं। कोहली ने 90 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 90 छक्के और 285 चौके लगाए हैं। कोहली के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 3159 रन हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल ने 102 मैचों में 2939 रन बनाए हैं। और 256 चौके और 147 छक्के लगाए हैं। भारत के ही रोहित शर्मा ने 111 मैचों में 252 चौके लगाए हैं। रोहित के नाम 133 सिक्स हैं।

टी-20 इंटरनेशनल मैच में चौका लगाने वाले टॉप-7 प्लेयर

288 – PAUL STIRLING
285 – Virat Kohli
256 – Martin Guptill
252 – Rohit Sharma
248 – Aaron Finch
241 – Mohammad Hafeez
231 – Babar Azam


You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights