तेज गेंदबाज टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के सदस्य हैं। पहले वनडे, फिर टी-20 और अब टेस्ट में डेब्यू किया। वह भारत के लिए टेस्ट मैचों में डेब्यू करने वाले 300वें खिलाड़ी बने हैं। टी नटराजन के अलावा भी इस मैच में वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है। 44 दिनों में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। वह इतने कम अंतराल में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। साथ ही एक ही दौरे में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी ने डेब्यू नहीं किया था। हालांकि अब टी नटराजन ऐसे करने वाले भी भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने वनडे में दो दिसंबर, 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। टी-20 में चार दिसंबर को पहला मैच खेला और 15 जनवरी को टेस्ट मैच में डेब्यू किया।
T Natarajan becomes the first Indian player to make a Test, ODI & T20I debut on the same tour.
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 14, 2021
He is India’s 300th Test player.#AUSvIND
The stuff dreams are made of. A perfect treble for @Natarajan_91 as he is presented with #TeamIndia's Test 🧢 No. 300. It can't get any better! Natu is now an all-format player. #AUSvIND pic.twitter.com/cLYVBMGfFM
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021