बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के फाइनल में बेगूसराय क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीमें आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबला सात मार्च को खेला जायेगा।
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 9 विकेट और बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने बरौनी क्रिकेट क्लब को 80 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री कृष्ण क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बना पाई। श्रीकृष्ण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज मनजीत ने 71 रन, गौरव ने 14 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से कृष्णा राहुल और सूरज ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य को 26 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से निखिल भारद्वाज ने 49, पंकज ने 33 रनों का योगदान दिया। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से एक विकेट ऋषभ राज ने झटके। शानदार गेंदबाजी के लिए कृष्णा अर्क को मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया।


