आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप क्रिकेट अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहा है। कहा जाता है कि वेस्टइंडीज की पिच धीमी होती है जिसके कारण गेंदबाजों को काफी मिलती है। होम प्लेयरों के लिए फायेदमंद होता है पर मेहमान बैटरों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। इस आलेख में हम आपको बता रहे हैं कैरेबियाई पिच पर इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में पांच या उससे अधिक पांच विकेट चटकाने वाले पूर्ण सदस्यीय देश के गेंदबाजों के बारे में। तो आइए चलिए जानते हैं-
- डैरेन सैमी (5/26 बनाम जिंबाब्वे)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर डेरेन सैमी ने वर्ष 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इन पांच विकेट में हैमिल्टन मसाकाद्जा और एल्टन चिगुंबुरा का भी महत्वपूर्ण विकेट शामिल था। हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज को 26 रन से हार झेलनी पड़ी थी। - रयान मैक्लारेन (5/19 बनाम वेस्टइंडीज, 2010)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज रयान मैक्लारेन इस सूची में एकमात्र विदेशी तेज गेंदबाज हैं। वर्ष 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 137 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को लगातार झटके दिए और 3.5 ओवर में 19 रन खर्च किए। सलामी बल्लेबाजों क्रिस गेल (14) और आंद्रे फ्लेचर (0) को भी सस्ते में पवेलियन भेजा। उनके इस प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से जीत मिली थी। - जेसन होल्डर (5/17 बनाम इंग्लैंड, 2022)
कैरेबियाई पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने वर्ष 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। उन्होंने मैच में ऐतिहासिक हैट्रिक (4 गेंदों पर 4 विकेट) ली थी, जिससे मेजबान टीम ने 179 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। होल्डर ने महज 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इससे इंग्लिश टीम 162 रन पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने 17 रन से मैच जीता था। - ओबेद मैककॉय (6/17 बनाम भारत, 2022)
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने वर्ष 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करने के बाद निचले क्रम के 4 और बल्लेबाजों को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन खर्च किए थे। इससे भारत की पारी 138 रन पर सिमट गई और मेजबान ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।