31 C
Patna
Wednesday, September 18, 2024

बज गया अखिल भारतीय सुखदेव नारायण अंतर School cricket का बिगुल

पटना, 15 सितंबर। लीजिए बज गया बिहार क्रिकेट में चार चांद लगाने वाला अखिल भारतीय सुखदेव नारायण अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का। इस नामी स्कूल क्रिकेट के 38वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए टीमों का पंजीकरण 18 सितंबर से शुरू होगा।

इसकी जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री विजय कुमार नारायण चून्नु ने दी। श्री चून्नु ने बताया कि इच्छूक स्कूल की टीमें अपने प्राचार्य या गेम टीचर से अधिकृत आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर एम 12 व जी एफ आर 1, लव-कुश टावर एक्जीवीशन रोड, पटना में 12 बजे से 5 बजे तक निबंधन फार्म एंव निर्देशिका प्राप्त कर सकते हैं। श्री अशोक कुमार सिन्हा एवं श्री अजय अग्रवाल को फार्म निर्गत करने हेतु अधिकृत किया गया है। प्रतियोगिता में 01.12.2007 के बाद जन्मे खिलाडी ही भाग ले सकगें। सभी मैच जगजीवन स्टेडियम दानापुर के टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे।

पटना जोन के लिए आयोजित होने वाले राज्य नहीं देश की प्रतिष्ठित एवं सर्वाधिक लोकप्रिय 38वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने आप में एक ब्रांड है। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में देश के क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर से राहुल द्रविड़ व वीरेंद्र सहवाग तक आ चुके हैं।

इस टूर्नामेंट के हिस्सा बनने वाले कई खिलाड़ी आज क्रिकेट की क्षितीज पर नाम रौशन कर रहे हैं उसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान सेलेक्टर अजय रात्रा भी शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights