धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ की मौजूदा प्रबंध समिति का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। संघ की शनिवार को हुई ऑनलाइन वार्षिक आम बैठक में सदस्यों ने इस निर्णय पर अपनी सहमति दे दी है। प्रबंध समिति का मौजूदा कार्यकाल सितंबर में ही समाप्त होना है। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक संघ का चुनाव करा पाना संभव नहीं हो पा रहा था। इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा। हालांकि यह भी कहा गया है कि स्थिति सुधरने पर अध्यक्ष और प्रबंध समिति तय समय से पहले कभी भी संघ का चुनाव करा सकते हैं।
इसके पहले अध्यक्ष मनोज कुमार ने विगत क्रिकेट सत्र में धनबाद की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस सीजन में कोविड-19 की वजह से बीसीसीआई और जेएससीए के भी सारे टूर्नामेंट नहीं हो पाए। धनबाद के शाहबाज नदीम इस साल टेस्ट टीम का सदस्य बने। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही। जूनियर और महिला क्रिकेटरों ने राज्य क्रिकेट में धनबाद का मान बढ़ाया है। अंडर-14 लड़कों की टीम चैंपियन रही। वहीं अंडर-19 महिलाओं की टीम चैंपियन रही तो लड़कों ने उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया।
महासचिव बिनय कुमार सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि पिछले सत्र में धनबाद के कई टूर्नामेंट अधूरे रह गए। स्कूल क्रिकेट में केवल फाइनल मैच बचा रहा तो ए डिवीजन और सुपर डिवीजन के काफी मैच नहीं हो पाए। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहती तो अप्रैल तक सारे टूर्नामेंट समाप्त हो जाते। हालांकि लॉकडाउन की वजह से इसमें बाधाएं आईं। उन्होंने कहा कि इस साल काफी उपलब्ध्यिां भी धनबाद के खाते में रही। आर्यमन लाला, अंकित राज सिंह और रोबिन मंडल स्टेट टीम के लिए चुने गए। अंकित राज जोनल कैंप में भी शामिल हुए।
कोषाध्यक्ष ललित जगनानी ने 2019-20 वित्तीय वर्ष का ऑडिटेड रिपोर्ट पेश किया। सलाहकार समिति के सदस्य डॉ इश्तियाक अहमद ने क्रिकेटरों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने पर जोर दिया। इसपर अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना था कि संघ लगातार ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करता रहा है। मौजूदा स्थिति में हमारी प्राथमिकता खिलाडि़यों का स्वास्थ्य है। क्रिकेट के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाये जाएंगे। बैठक में गोल्फ स्थित डीसीए कार्यालय में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों में उत्तम विश्वास, साधवेंद्र सिंह, राजन सिन्हा,रविजित सिंह डांग, शांतनु चौधरी,जावेद खान,संजीव राणा,धर्मेंद्र कुमार,वेणु गोपाल,सुनील कुमार, संजय कुमार, रत्नेश सिंह, उमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। वहीं ऑनलाइन 85 सदस्यीय बैठक के लिए रजिस्टर्ड हुए थे।