33 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह में बोले सूबे के खेल मंत्री-खेल के विकास के लिए हरसंभव जरुरत होगी पूरी

पटना। सूबे में खेल के विकास के लिए हरसंभव जरुरत होगी पूरी, इसके लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है। 29 अगस्त को होने वाले सम्मान समारोह में भी सरकार के द्वारा पुरस्कार राशि में भारी वृद्धि हुई है। इसके अलावा संसाधनों का विकास किया जा रहा है। यह कहना है राज्य के नए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय का। सोमवार को खेल दिवस से एक दिन पूर्व ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और खेल के विकास के लिए सरकार द्वारा कमी नहीं रखी जायेगी। खिलाड़ी बस अपने खेल पर ध्यान दें।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह राजद नेता मृ्त्युंजय तिवारी ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि आप अगर ईमानदारी से दृढ़संकल्पित होकर मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। आप कभी भी शार्टकट तरीका न अपनाए। शार्टकट प्रक्रिया से किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती है।

खेल दिवस को लेकर सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस खेल सम्मान समारोह में पटना के क्रिकेट दिग्गज, क्रिकेटर प्रोमोटर, महिला क्रिकेटर, उदीयमान प्लेयर समेत कई खेलों की खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर की प्राचार्या शोविका यादव ने पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन का हिस्सा बनकर गौरान्वित महसूस कर रही हूं। राज्य के खिलाड़ियों केलिए स्कूल के द्वार हमेशा खुले है।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री के साथ विशिष्ट अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, जोनल हेड पूर्वी-मध्य जोन विजय आनंद, स्कूल के निदेशक अमन कुमार और प्राचार्या शोविका यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के अवसर पर स्कूलों बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धन्यवाद व्यक्त ओपन माइंड ए बिरला स्कूल के उप प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के स्पोट्र्स हेड करणधीर शर्मा, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन्हें किया गया सम्मानित
स्पोट्र्स प्रोमोटर व प्रशिक्षक
डॉ कुंदन कुमार (सीनियर स्पोट्र्स फीजियो), कृष्णा पटेल (क्रिकेट कोच), नवीन कुमार (स्पोट्र्स प्रोमोटर), राकेश रंजन (शतरंज प्रशिक्षक), श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन प्रशिक्षक)।

प्रोमोसिंग प्लेयर (क्रिकेट) : अंकित कुमार, चंदन कुमार, सत्यम कुमार, रुपेश कुमार।

सम्मानित होने वाली महिला क्रिकेटर
प्रशिक्षक-शिखा सोनिया (सीनियर कोच बिहार क्रिकेट), रिमझिम कुमारी (सहायक मैनेजर अंडर-15 बिहार क्रिकेट)।
खिलाड़ी : प्रगति सिंह, सना अली, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, कोमल कुमारी, याशिता सिंह, रचना कुमारी, अनु कुमारी, श्रुति गुप्ता, रचना सिंह, शिखा सिंह (सभी सीनियर), हर्षिता भारद्वाज, आर्या सेठ, सोनी कुमारी ठाकुर (सभी अंडर-19)। सागरिका कुमारी (अंडर-15)

ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के सम्मानित होने वाले खिलाड़ी
अरण नीरज,विवान राज सिंह, आरिफा इलियास, तमन्ना कुमारी, कुमारी सानवी, अर्पित राज, भाव्या राज, अविगण गिरी, श्रेष्ठ प्रियदर्शी, तान्या, सोहम झा, सिद्धि चंद्रा, शगुन कुमारी, वरुण, ईशा सिंह, वैभव सिन्हा, किरत, शौर्या कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रणय, सिद्धांत, मोहित, इंजल खान, प्रांजल, श्रेया सिंह, आयुष पांडेय, अनन्या पांडेय, आरव नीरज, रिया, यश, अभिनव गुप्ता, आरोष रंजन, दीपांशु राज, फैसल अदीव, अभय कुमार,सिरमा रहमान, श्वेतांक, अभिराज चौबे, सौभ्या भारती, भानू प्रताप, अंशुमान दास।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights