पटना। जूनियर राष्ट्रीय बालिका अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट की उपविजेता बिहार टीम के सदस्यों ने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सबों ने बिहार का नाम रोशन किया है हमें आप पर गर्व है। आप आगे भी ऐसे बिहार का नाम रोशन करते रहेंगी। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि आप केवल खेल पर ध्यान दें बाकी चिंता खेल विभाग पर छोड़ दें। हम सभी यहां आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए बैठे। इस दौरान Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण भी मौजूद थे।