26 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

बिहार SGFI U-17 बालक FOOTBALL में बिहार एकलव्य, बेगूसराय & मधेपुरा का सफर जारी

बेगूसराय, 30 सितंबर। खेल विभाग, बिहारऔर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन बेगूसराय की मेजबानी में यहां खेली जा रही राज्यस्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में मेजबान बेगूसराय, बिहार एकलव्य और मधेपुरा ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए सोमवार को खेले गए मुकाबले में दोहरी जीत हासिल की। मुकाबले दो ग्राउंड जीडी कॉलेज ग्राउंड और मटिहानी ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं-

जेडी कॉलेज ग्राउंड

बिहार एकलव्य बनाम पटना
बिहार एकलव्य ने पटना को 8-0 से हराया। बिहार एकलव्य की ओर से विज्ञान कुमार (दूसरे मिनट, छठे मिनट) ने दो, ओमन कुमार (8वें, 13वें मिनट) ने दो, अजीत कुमार (18वें, 21वें और 30वें मिनट) ने 3,अरमान कुमार (27वें मिनट) ने 1 गोल दागे।

जीडी कॉलेज पर समस्तीपुर बनाम वैशाली का मुकाबला 0-0 की बराबरी पर छूटा। इस ग्राउंड पर मुजफ्फरपुर बनाम जमुई मुकाबला भी 0-0 की बराबरी पर छूटा।

जीडी कॉलेज ग्राउंड पर खेले चौथे मैच में गया ने खगड़िया को 1-0 से हराया। आदर्श कुमार ने 8वें मिनट में गोल दागा।

पांचवें मैच में रोहतास ने सारण को 2-0 से हराया। प्रियांशु कुमार ने 20वें और 29वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

छठे मैच में सहरसा ने बक्सर को 1-0 से हराया। अमरजीत कुमार ने 20वें मिनट में गोल कर सहरसा को जीत दिलाई।

सातवें मैच में वेस्ट चंपारण ने कटिहार को 3-0 से हराया। कुंदन उरांव ने 18वें मिनट में गोल दाग कर वेस्ट चंपारण को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद अजय कुमार ने 29वें और 30वें मिनट में गोल कर पश्चिम चंपारण को जीत दिला दी।

इस ग्राउंड पर आठवां मैच में जहानाबाद और नवादा के बीच खेला जाना था पर नवादा के नहीं आने से जहानाबाद को बाक ओवर मिला।

बिहार एकलव्य ने दिन के अपने दूसरे मैच में मधुबनी को 2-1 से हराया। एकलव्य की ओर से लेखाक मुर्म ने 9वें और ओमन कुमार ने 24वें मिनट में गोल किया।
जेडी कॉलेज पर खेले गए मैचों का संचालन मोहन कुमार, चंद्रिका काजी, देवराज, अजय उरांव, राकेश कुमार, मनीष कुमार, शशि सुमन, रौशन राय ने किया।

मटिहानी ग्राउंड

मटिहानी ग्राउंड पर खेले गए मैच में भागलपुर ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया। भागलपुर की ओर बिट्टू कुमार, मो अरवाज आलम और करण हेम्ब्रम ने गोल दागे जबकि पूर्वी चंपारण की ओर से अफरोज आलम ने गोल किकया।

इस ग्राउंड पर दूसरा मैच सीतामढ़ी और दरभंगा के बीच खेला जाना था पर सीतामढ़ी के नहीं आने से दरभंगा को वाकओवर मिला।

तीसरे मैच में पूर्णिया ने बांका को 1-0 से हराया। पूर्णिया की ओर अविनाश मरांडी ने गोल किया।

चौथे मैच में बेगूसराय ने अरवल को 3-0 से हराया। अमन कुमार ने दो और रौशन सोनी ने 1 गोल दागे।

पांचवें मैच में सीवान ने गोपालगंज को 1-0 से हराया। सीवान की ओर से तारिकू आजम ने गोल किया।

छठे मैच में मधेपुरा ने सुपौल को 4-0 से हराया। मधेपुरा की ओर से स्माइल वासकी ने दो, नंदलाल कुमार और जितेंद्र हांसदा ने 1-1 गोल दागे।

सातवां मैच भोजपुर और औरंगाबाद के बीच खेला गया जो गोलरहित बराबरी पर छूटा।

आठवां मैच लखीसराय और सीतामढ़ी के बीच खेला जाना था पर सीतामढ़ी के नहीं आने से लखीसराय को वाकओवर मिला।

नौवें मैच में सुपौल ने दरभंगा को 2-1से हराया। सुपौल की ओर से प्रह्लाद कुमार और सौरभ कुमार जबकि दरभंगा की ओर से मनीष कुमार ने गोल दागे।

दसवें मैच में बेगूसराय ने शिवहर को 2-0 से हराया। बेगूसराय की ओर से आशुतोष कुमार और रौशन सोनी ने गोल किया।

11वें मिनट में मधेपुरा ने लखीसराय को 2-0 से हराया। मधेपुरा की ओर से सौरभ सोरेन और छोटू हांसदा ने गोल किया।
मटिहानी ग्राउंड पर खेले गए मैचों का संचालन रौशन कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, शंकर सिंह, राहुल कुमार, मोहम्मद रजिल आलम, अनुराग कुमार, ब्रजेश कुमार, अमन कुमार ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights