भभुआ, 28 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में कराये जा रहे घरेलू टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में इस बार बाजी पलट गई। पिछले दो ग्रुप में कैमूर की टीम ग्रुप चैंपियन हो रही थी। इस बार भोजपुर ने पलट दी। इस जोन के आखिरी लीग मुकाबले में भोजपुर ने कैमूर को 3 विकेट से हराया।
कैमूर के कप्तान सुर्यांश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर की टीम भोजपुर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन पर ऑल आउट हो गई।
कैमूर की ओर से सौरव मिश्रा ने 93 गेंद में 58 रन, आसिफ अहमद ने 47 गेंद पर 28 रन और प्रदीप यादव ने 40 गेंद में 25 रन, उत्सव आनंद 27 गेंद में 22 और देवांश ने 10 रन की की पारी खेली।
भोजपुर की ओर से शिवम सिंह ने 42 रन खर्च करके 3, अर्चित, हिमांशु और सन्नी ने 2-2 विकेट और अर्जुन ने 1 विकेट हासिल किया।
कैमूर के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर की टीम भी कैमूर की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष करते हुए 7 विकेट गंवाकर और 9 गेंद शेष रहते 192 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रित्विज सिंह ने 109 गेंद में 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अमर कुमार ने 59 गेंद में 36 रन, रितेश पाल ने 20, अर्जुन व प्रियांशु ने 15-15 रन और रिषभ पांडेय ने 10 रन की पारी खेली।
कैमूर की ओर से सूर्यांश तिवारी ने 29 रन खर्च करके 2, देवांश, आसिफ,अनुज और रिषभ ने 1-1 विकेट हासिल किया।
रित्विज सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।
इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे।