पटना। आगामी 17 मार्च से आयोजित होने वाले 52 पत्ती स्कूली क्रिकेट लीग अंडर 15 के लिए आखिरी ट्रायल चार मार्च (बुधवार) को आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी वेटनरी कॉलेज के ग्राउंड पर होगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन चेयरमैन विजय शर्मा ने दी। इस लीग के लिए अब नौ टीमों की घोषणा की जा चुकी है। अंतिम तीन टीम के लिए ट्रायल सुमित शर्मा के देखरेख में पूर्व वरीय खिलाड़ी सुमन अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।




ट्रायल के दौरान सभी खिलाडिय़ों को आधार कार्ड के साथ जन्म एवं राजधानी के स्कूल में अध्ययनरत होने का प्रमाणपत्र अवश्य लाना होगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान खिलाडिय़ों को अपना क्रिकेट ड्रेस में किट लेकर आना होगा। इस लीग की सफलता हेतु सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ट्रायल सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा।