कुल 8 टीमें कर रही है शिरकत
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में होगा आयोजन
सभी टीमें कलर ड्रेस और वाइट गेंद से होंगे सभी मैच
बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम में आगामी पांच फरवरी आयोजित होने वाली बेगूसराय प्रीमीयर लीग टी-20 के विजेता, उपविजेता टीमों व अन्य को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण मंगलवार को किया गया।
इस ट्रॉफी का अनावरण बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, प्रेम रंजन पाठक, मुरारी कुमार, विवेक कुमार, दिलजीत कुमार, सनोज मेगिल, मो सद्दाम, मो दानिश, मो सोहेल, चंदन गिरी, मो सलाउद्दीन सहित कई खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से किया।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि यह मुकाबला 5 फरवरी से प्रारंभ होकर 16 फरवरी तक चलेगा। इस लीग में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। यह टूर्नामेंट लीग के आधार पर खेला जायेगा। मैच कलर ड्रेस में सफेद गेंद से खेला जायेगा।
आयोजन को लेकर गांधी स्टेडियम में पिच का निर्माण कार्य जारी है। पूरे गांधी स्टेडियम के मैदान को समतलीकरण किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ-साथ नकद राशि भी दी जाएगी। इस बीपीएल टी20 में भाग लेने वाले टीम इस प्रकार है- बरौनी सुपर किंग्स, तेघड़ा वारियर्स,बछवारा ब्लास्टर, बीपी रॉयल्स, बेगूसराय नाइट राइडर्स, बेगूसराय चैलेंजर्स, सनराइजर्स बेगूसराय, किंग्स इलेवन मटिहानी।