Saturday, July 19, 2025
Home Slider पटना में लगेगा देश के शीर्ष एथलीटों का जमावड़ा

पटना में लगेगा देश के शीर्ष एथलीटों का जमावड़ा

19 जुलाई को होगा 'इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 2025' का आयोजन

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 18 जुलाई। बिहार पहली बार एक ऐतिहासिक एथलेटिक्स आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में 19 जुलाई को ‘इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 2025’ का भव्य आयोजन होगा जिसमें देशभर से 400 से अधिक महिला और पुरुष एथलीट हिस्सा लेंगे। इनमें कई ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भी शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उनके साथ बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली, खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा और एएफआई के प्रतिनिधि एम. ई. शम्सी भी मौजूद थे।

पहली बार बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

श्री शंकरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता के जरिए पाटलिपुत्र खेल परिसर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है। बहुत जल्द यहां पेरिस ओलंपिक में इस्तेमाल हुआ ट्रैक लगाया जाएगा, जो इसे वैश्विक स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार बनाएगा।

इन इवेंट्स में होगा मुकाबला

प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10,000 मीटर, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन थ्रो जैसे स्पर्धाएं शामिल होंगी।

दिग्गज एथलीट होंगे शामिल
ओलंपियन किशोर जेना (जैवलिन), करण पहल (400 मीटर), पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अमिया मलिक (100m, 200m), एशियाई रजत पदक विजेता सचिन यादव (जैवलिन), दो बार की एशियन कांस्य पदक विजेता पूर्णिमा हेंब्रम (हेप्टाथलॉन) और समरदीप गिल (शॉट पुट) जैसे दिग्गज एथलीट इस इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे।

बिहार के 23 खिलाड़ी होंगे शामिल

इस बार बिहार से 23 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो पिछले सभी संस्करणों से अधिक है। पहले के छह संस्करणों में बिहार के कुल 14 एथलीटों ने भाग लिया था।

AFI की विकेंद्रीकरण नीति का हिस्सा

इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की उस नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रतियोगिताओं को देश के कोनों तक ले जाना है। यह आयोजन AFI, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से हो रहा है।

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की बढ़ती प्रतिष्ठा

यह परिसर पहले भी कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है, जैसे –

NIDJAM
4वीं इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024
20वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025
खेलो इंडिया यूथ गेम्स

तकनीकी संचालन

इस प्रतियोगिता के संचालन में AFI द्वारा 10 ITO और 60 NTO की नियुक्ति की गई है, जिससे प्रतियोगिता का आयोजन विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार होगा।

महिला एथलीटों को और मंच देने की ज़रूरत

अब तक के संस्करणों में औसतन महिला भागीदारी 30% रही है, जबकि एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने पुरुषों से ज्यादा व्यक्तिगत पदक जीते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि महिला एथलीटों को और अधिक मंच व प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है।

युवाओं के लिए लॉन्चिंग पैड

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की औसत उम्र पुरुषों में 24 वर्ष और महिलाओं में 23 वर्ष रही है। यह आयोजन युवाओं के लिए एक लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म की तरह काम कर रहा है।

अंत में

‘इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 2025’ बिहार के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर है। यह आयोजन न केवल एथलीटों के लिए एक बड़ा मंच है, बल्कि बिहार के उभरते खेल भविष्य की मजबूत घोषणा भी है। बिहार अब केवल जूनियर स्तर नहीं, बल्कि सीनियर स्तर पर भी चुनौती देने के लिए तैयार है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights