पटना, 21 जनवरी। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में लखीसराय जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में आगामी 28 से 30 जनवरी तक लखीसराय के केआरके हाईस्कूल मैदान पर बिहार राज्य सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आठ जोनों के विजेता व उपविजेता टीमें समेत कुल 16 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले सभी जोनों पर 25 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि लखीसराय के जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र के दिशा-निर्देश में तैयारी जोरों पर चल रही है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतू डॉ ओम प्रकाश को आयोजन अध्यक्ष, डॉ पंकज कुमार को आयोजन सचिव और शंभू कुमार को संयोजक बनाया गया है। इनके नेतृत्व में कई उपसमितियां गठित की जा चुकी हैं जो अपने-अपने मोर्चे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 27 जनवरी को अपराह्न में आयोजन स्थल रिपोर्ट करेंगे। खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, एकेएफआई कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की मूल व छाया प्रति जरूर लेकर आयेंगे।
पटना जिला टीम का सेलेक्शन ट्रायल 24 जनवरी को
इस बीच पटना जिला कबड्डी संघ के टीम की सेलेक्शन प्रतियोगिता 24 जनवरी को 11 बजे दिन से अथमलगोला के रुपस दीनदायल टोला खेल मैदान पर आयोजित होगी। यह चयन प्रतियोगिता आयोजन अध्यक्ष अविनाश कुमार और आयोजन सचिव सुभाष कुमार की देखरेख में होगी। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड, एकेएफआई कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की मूल व छाया प्रति लाना अनिवार्य है।