पटना। कल से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दस दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिहार सरकार के कला , संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार खेल विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस शिविर में राज्य के श्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ियों (19 वर्ष एवं उससे कम आयु वर्ग) को भाग लेने का अवसर मिलेगा। वर्ष 2022-23 सत्र में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन , उनकी रेटिंग एवं उम्र सीमा को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षुओं का चयन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जाने माने शतरंज प्रशिक्षक , अंतरराष्ट्रीय मास्टर सह फिडे ट्रेनर सुव्रजीत साहा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करेंगे।
शिविर में भाग लेने हेतु सभी प्रशिक्षु खिलाड़ी पटना पहुंच चुके हैं जिनके भोजन एवं आवासन हेतु प्राधिकरण की ओर से पाटलिपुत्र खेल परिसर में निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण से पूर्व , आज अभ्यास प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन कल सुबह 11 बजे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण करेंगे।