आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में मैच तेघड़ा क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट अकादमी भोजपुर को तीन विकेट से हराया।
मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे खिलाड़ियों से प्राप्त कर दिया। सुबह टॉस जीतकर तेघड़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान रोहित तिवारी ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। कप्तान रोहित तिवारी का निर्णय उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। सीएबी के दोनों सलामी बल्लेबाज महज 6 रन ही बना पाए और अपना विकेट गंवा दिया। एक समय तेघड़ा क्रिकेट क्लब 32 रन देकर चार विकेट प्राप्त कर लिया था लेकिन लव के आतिशी बल्लेबाजी के कारण क्रिकेट अकादमी भोजपुर ने 10 विकेट खोकर 128 रन बनाया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की ओर लव ने 15 गेंद पर 39 रन, प्रिंस ने 20 रन, रितिक ने 12 रन और कुंदन ने 10 रन का योगदान दिया। तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से रवि ने 47 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट प्राप्त किया।
128 रनों का पीछा करने उतररी तेघड़ा क्रिकेट क्लब टीम ने सात विकेट खोकर को लक्ष्य को हासिल कर लिया। तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से मृत्युंजय ने नाबाद 72 रन, लकी ने 18 रन का योगदान दिया। सीएबी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने दो, अर्चित ने एक, लव और कुंदन ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के अंपायर लक्ष्य मंथन एवं कुणाल कुमार थे। कल का मैच सुबह 8:30 बजे एवेंजर क्रिकेट क्लब बनाम भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच महाराजा कॉलेज खेल मैदान में खेला जाएगा। इसकी जानकारी भोजपुर क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी।
11