किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021- 22 बी डिवीजन का आज बारहवां मुकाबला तेघरिया वारियर्स क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया। फ्रेंड्स जूनियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेघरिया वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। बंटी ने 21 गेंदों पर 40 रन, सादान ने 22 गेंदों में 32 रन, शाहरुख ने 8 गेंदों में 17 रन एवं विशाल ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए।
फ्रेंडस जूनियर के फैजान ने 15 रन देकर चार विकेट, अजय ने 27 रन देकर दो विकेट एवं गौतम ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स जूनियर ने 15.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन ही बनाए। अरमान ने 18 गेंदों में 29 रन, फैजान ने 9 गेंदों में 19 रन एवं अहमद ने 17 गेंदों में 11 रन बनाए। तेघरिया वारियर्स के गौरव ने 13 रन देकर तीन विकेट, शाहरुख ने 8 रन देकर दो विकेट एवं बंटी ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किये। 21 गेंदों पर महत्वपूर्ण 40 रन एवं 2 विकेट लेने वाले तेघरिया वारियर्स के बंटी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर के हाथों दिया गया। आज के अंपायर थे तबरेज आलम उर्फ तब्बू एवं आजाद आलम स्कोरर गुल फराज।