गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले जिला प्रशासन गया के तत्वावधान में चल रही राज्यस्तरीय एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट में रविवार को खेले गए मैचों में पूर्वी चंपारण, भोजपुर, जमुई, सुपौल ने जीत हासिल की।
वैशाली बनाम पूर्वी चंपारण के बीच खेला गया। वैशाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन बनाए। वैशाली की तरफ से सुमित सिंह ने 24 रन एवं अभिषेक कुमार ने 22 रन का योगदान दिया। पूर्वी चंपारण की तरफ से बादल 3 ओवर 16 रन 2 विकेट, रोहन कुमार ने 3 ओवर 24 रन 2 विकेट एवं अमन ने 3 ओवर 16 रन देकर दो विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी पूर्वी चंपारण की टीम ने लास्ट गेंद पर बाउंड्री मार्कर जीत हासिल की।पूर्वी चंपारण की तरफ से सर्वाधिक स्कोर विष्णु ने 19 रन एवं बादल ने 17 रन बनाए। वैशाली की तरफ से बादल ने 3 ओवर 16 रन 2 विकेट रन, रोहन और अमन ने दो-दो विकेट लिये। इस प्रकार पूर्वी चंपारण की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
मधुबनी बनाम भोजपुर मैच में मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। भोजपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाए। भोजपुर की तरफ से ललित और अनीश ने 28-28 रन की पारी खेली। मधुबनी की तरफ से आशीष ने 3 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये।
जवाब में मधुबनी की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बनाये। मधुबनी की तरफ से विकास रंजन ने 37 रन बनाये। भोजपुर काी तरफ से विकास कुमार ने 3 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट लिये एवं शिवम ने 3 ओवर 20 रन चार विकेट लिये। इस प्रकार भोजपुर की टीम ने 20 रन से मैच को जीत लिया। इस मैच के निर्णायक थे सनी वर्मा और राजीव मिश्रा।
जमुई और लखीसराय मैच में लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जमुई ने 15 ओवर के में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद तोफिर ने 43 रन और सौरभ ने 40 रन बनाए। जवाब में लखीसराय के टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 27 रनों से हार गई।
सुपौल बनाम किशनगंज मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किशनगंज की टीम ने 108 रन का स्कोर खड़ा किया। अयान ने 16 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए सुपौल की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। सुपौल की तरफ से सोनू ने सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया और अभिमान मिश्रा ने 16 रन का योगदान दिया।




