पटना। बेगूसराय में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (सचिव गुट) द्वारा कराए जा रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम रेड और टीम ब्लू ने जीत हासिल की। टीम रेड ने सेंट्रल जोन को 7 विकेट से जबकि टीम ब्लू ने टीम ग्रीन को 41 रनों से मात दी।
टीम ग्रीन बनाम टीम ब्लू
बेगूसराय के पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टीम ब्लू ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कुमार आदित्य के 74 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाये। कुमार आदित्य ने 52 गेंदों में 10 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 74, रजनीश ने 36 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32,एचएन सिंह ने 24 गेंदों में 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। अतिरिक्त से 23 रन बने।
टीम ग्रीन की ओर से विपुल कृष्णा ने 21 रन देकर 1, साकेत कुमार ने 30 रन देकर 1,कुंदन गुप्ता ने 30 रन देकर 1, केशव कुमार ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में टीम ग्रीन की टीम 18 ओवर में 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। अनमोल कुमार बोनी ने 21, कुंदन गुप्ता ने 13,केशव कुमार ने 40,कुंदन शर्मा ने 25,मनीष राज ने 11,रितिक राजेश ने 10 रन बनाये।
टीम ब्लू की ओर से राजेश सिंह ने 3 रन देकर दो, दीवान रेहान खान ने 41 रन देकर चार, कुमार आदित्य ने 27 रन देकर 1, दिव्या प्रभात सिंह ने 20 रन देकर 1, सौरभ सिंह ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये। इस मैच में टीम ग्रीन के कप्तान केशव कुमार ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाये और दो विकेट चटकाये।
सेंट्रल जोन बनाम टीम रेड
बेगूसराय के फर्टिलाइजर ग्राउंड पर खेले गए मैच में टीम रेड ने टॉस जीता और सेंट्रल जोन को बैटिंग का न्योता दिया। सेंट्रल जोन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाये। संतोष कुमार ने 54,विशु चौधरी ने 12,निखिल सिंह ने 35,प्रीतम सिंह ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने। कपिल यादव ने 33 रन देकर 1, हर्ष विक्रम ने 26 रन देकर 2, रब्बानी ने 16 रन देकर 1, कुणाल गौतम ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में टीम रेड ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बना कर मैच जीत लिया। प्रणव ने 24,सूरज शर्मा ने 30,रिषभ राकेश ने 38, रोहित राज ने 41 रन बनाये। राहुल राठौर ने 32 रन देकर 1, शशिभूषण ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।