पूर्णिया। शहर के डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा 40वीं पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले क्वार्टरफाइनल में सुपर ओवर के जरिए टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने सीमांचल क्रिकेट क्लब को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। सचिन ने 38 रन एवं हर्ष में 28 रन बनाए। बबलू ने 5.4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट, हिदायतुल्लाह ने 6 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट एवं इज़हार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमांचल क्रिकेट क्लब की टीम ने 16.4 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 124 रन बनाए और मैच टाई हो गया। सहादत में 23 रन, इरफान ने 22 रन,आफताब 21 रन एवं बाबू ने 17 रन बनाए। आर्यन ने 5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट, ऋतुराज ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट एवं देवेश ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
Also Read : क्रिकेटर चंदन सिंह पूर्णिया में खोल रहे हैं अति आधुनिक क्रिकेट एकेडमी, जनवरी में होगी इसकी शुरुआत
सुपर ओवर से निकला परिणाम
सुपर ओवर में सीमांचल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 1 ओवर में अपने 2 विकेट खोकर 6 रन बनाए। आफताब ने 4 रन बनाए। टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब के देवेश ने 2 विकेट हासिल किए।
सुपर ओवर में 6 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरा टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज ने महज 4 गेंदों पर 8 रन बनाकर अपनी जीत हासिल की। टीचर्स कॉलोनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज ऋतुराज ने नाबाद 7 रन बनाए। मैच के निर्णायक नितेश कुमार ,जाहिद एवं स्कोरर विकल्प झा थे।
इस मौके पर जितेंद्र कुमार सिन्हा, अंबुज कुमार सिंह, सरजील असर, अभिषेक ठाकुर, किशोर दा, बादशाह ,पप्पू, प्रेम प्रकाश एवं ढेर सारी खेल प्रेमी उपस्थित थे।