पटना, 28 फरवरी। राजधानी पटना के खेमनीचक स्थित श्री कृष्णा स्टेडियम में खेले गए एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में तन्मय और जोंटी ने शतकीय पारी खेली जबकि पार्थ ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट इलेवन ने आनंद इलेवन को सात विकेट से पराजित किया।
आनंद इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाये। तन्मय ने 112 गेंदों में 19 चौका व 2 छक्का की मदद से 119 रन की पारी खेली। इसके अलावा रिषभ ने 29, श्रीसंत ने 31 और मनीष ने 37 रन बनाये।
ट्रैम्फेंट एकेडमी की ओर से अमित ने 28 रन देकर 3, अभिषेक ने 44 रन देकर 2, साकेत ने 31 रन देकर 3, विकास ने 58 रन देकर 1 और विकास ने बिना कोई रन दिये 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ट्रैम्फेंट एकेडमी ने 26 ओवर में तीन विकेट पर 265 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। जोंटी ने 64 गेंद में 11 चौका व 8 छक्का की मदद से 115 रन बनाये। पार्थ ने 56 गेंदों में 9 चौका व 3 छक्का की मदद से 66, पीयूष ने नाबाद 40 रन बनाये।
आनंद इलेवन की ओर से अंश ने 33 रन देकर 1, नवीन ने 56 रन देकर 1 और आकाश ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।