सिलहट। तमीम इकबाल की अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से विशाल स्कोर बनाने वाले बांग्लादेश ने डोनाल्ड टिरिपानो के अंतिम क्षणों की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां जिंबाब्वे को पर चार रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
तमीम ने 132 गेंदों पर 158 रन बनाये जिसमें 20 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इस तरह से उन्होंने खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 2009 में 154 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। तमीम की इस पारी से बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 322 रन बनाये और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने रिकार्ड में एक रन से सुधार किया।
जिंबाब्वे की टीम इसके जवाब में आखिरी क्षणों में जीत के करीब पहुंच गयी थी। वह आखिर में हालांकि आठ विकेट पर 318 रन तक ही पहुंच पायी। जिंबाब्वे को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। टिरिपानो (28 गेंदों पर नाबाद 55) ने अल अमीन हुसैन पर दो छक्के जड़कर मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे को अंतिम दो गेंदों पर छह रन चाहिए थे लेकिन टिरिपानो एक रन ही बना पाये। बांग्लादेश ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।