पटना। आगामी पांच अगस्त को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के होने वाले उपचुनाव के लिए फाइनल वोटरलिस्ट की घोषणा कर दी गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी हेमचंद सिरोही के हस्ताक्षर जारी यह कार्यक्रम वेबसाइट biharcricketassociations.com पर डाल दी गई है।
गौरतलब है कि आगामी 5 अगस्त को होने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उप चुनाव में संघ के तीन पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा।
यह है उपचुनाव के कार्यक्रम
24 जुलाई : फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन
25 से 27 जुलाई तक : चुनाव लड़ने स्वयं या अपने प्रतिनिधि के जरिए नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं
27 जुलाई को ही नामांकन करने वाले व्यक्तियों के नाम प्रकाशित किये जायेंगे।
28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
29 जुलाई को नामांकन वापसी की तारीख है।
29 जुलाई को ही चुनाव लड़ने वालों लोगों का फाइनल लिस्ट का प्रकाशन
पांच अगस्त : सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान।
5 अगस्त को ही मतगणना और फाइनल रिजल्ट की घोषणा
इसके पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 34 जिलों की मतदाता सूची प्रकाशित की थी और उस पर 18 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा गया था। पिछले मतदाता सूची में चार जिला पटना, पूर्वी चंपारण, लखीसराय और खगड़िया का नाम शामिल नहीं था पर इस मतदाता सूची में पूर्वी चंपारण को छोड़ बाकी तीन जिलों को शामिल कर दिया गया है। कुछ जिलों में वोटर बदले गए हैं जिसमें जहानाबाद, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, अरवल शामिल है। यह सूचना फाइनल मतदाता सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रभारी सीईओ धर्मवीर पटवर्धन द्वारा प्रकाशित की गई है।
मतदाता सूची का पहला प्रारुप
फाइनल मतदाता सूची के नाम व जिला इस प्रकार हैं
कंचन कुमार-जहानाबाद
राज कुमार-पश्चिम चंपारण
अभिताभ कुमार-मुंगेर
मास्टर पुलस्कर-गया
ज्ञान प्रकाश-सीतामढ़ी
हेमा कुमार सिन्हा-नालंदा
उर्वशी सिंह-जमुई
सुरेश कुमार अग्रवाल-बक्सर
संजय कुमार जैन-किशनगंज
राजीव शर्मा-मधेपुरा
ओम प्रकाश तिवारी-बेगूसराय
शमी अहमद-पूर्णिया
साकेत गिरी-गोपालगंज
विश्वजीत बनर्जी-सहरसा
मनीष कुमार-नवादा
प्रकाश कुमार सिंह-वैशाली
अजय कुमार सिंह-कैमूर
विनीत कुमार राय-भोजपुर
हेमंत कुमार झा-दरभंगा
संजय कुमार-शेखपुरा
राजीव कुमार जायसवाल-कटिहार
विकास प्रताप सिंह-औरंगाबाद
उत्तर कुमार राय-बांका
उदय शंकर शर्मा-मुजफ्फरपुर
सुमित कुमार वर्मा-शिवहर
शैलेंद्र कुमार मिश्रा-सीवान
अमरनाथ दूबे-सारण
कल्पना कुमारी-रोहतास
एमजेड शम्स-भागलपुर
रुपेश कुमार झा-समस्तीपुर
राघवेंद्र झा-सुपौल
त्रिविक्रम नारायण सिंह-अरवल
नवीन कुमार-मधुबनी
प्रवीण कुमार प्राणवीर-पटना
प्रेम रंजन पटेल-लखीसराय
डॉ संजीव कुमार-खगड़िया
ओमप्रकाश जायसवाल-अररिया