पटना। लोयोला हाई स्कूल में आयोजित दो दिवसीय 18वां ब्रदर जॉन डी मॉन्टफोर्ट स्मारक अंतरविद्यालय टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के सीनियर बालक वर्ग में संत माईकल हाईस्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को हरा खिताब पर कब्जा जमाया।
सीनियर बालिका वर्ग में डीएवी, बीएसईबी ने संत माइकल हाई स्कूल को हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग में मेजबाज टीम लोयोला हाई स्कूल ने संत माइकल हाई स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं जूनियर बालिका में भी लोयोला हाई स्कूल की लड़कियों ने संत माइकल को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
सीनियर एकल बालिका वर्ग में डीएवी, बीएसईबी की प्रगति गोस्वामी ने कृष्णा निकेतन स्कूल की नंदनी को हराकर चैंपियन बनीं। जूनियर एकल बालक वर्ग में लोयला हाई स्कूल के मोहित झा ने अपने ही स्कूल के आदित्य पांडेय को शिकस्त देकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ब्रदर हरमन लकरा ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर ब्रदर सिल्वेस्टर बारा, बिहार टेबल टेनिस संघ के सचिव मुकेश कुमार राय उपस्थित थे।