17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

टी20 विश्व कप : यूएई पर जीत से श्रीलंका की सुपर-12 की उम्मीदें जिंदा

जीलॉन्ग। पथुम निसांका (74 रन) के संयमित अर्धशतकीय पारी के बाद दुश्मंता चमीरा (15 रनद केर 3 विकेट) और वानिंदू हसरंगा (8 रन देकर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मैच में मंगलवार को 79 रन से हराया। इस जीत के बाद श्रीलंका की सुपर-12 की उम्मीदें जिंदा हो गई हैं।

श्रीलंका ने ग्रुप-ए के मुकाबले में यूएई को 153 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में यूएई 73 रन पर ऑलआउट हो गयी।

भारतीय मूल के गेंदबाज़ कार्तिक मयप्पन (19 रन देकर 3 विकेट) ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका के मध्यक्रम की धज्जियां उड़ा दीं। निसांका ने बिखरती हुई श्रीलंकाई पारी को संभालते हुए 60 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 74 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने 152 रन की रक्षा करते हुए यूएई के किसी भी बल्लेबाज़ को विकेट पर कदम नहीं जमाने दिये। यूएई के लिये अय्यान अफ़ज़ल ख़ान ने 19 रन (21 गेंद), चिराग़ सूरी ने 14 रन(19 गेंद), जबकि जुनैद सिद्दीकी ने 18 रन (16 गेंद) रन बनाये। इनके अलावा यूएई का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका और टीम 17.1 ओवर में 73 रन पर सिमट गई।

चमीरा ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए 15 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि हसरंगा ने आठ रन देर तीन विकेट निकाले। महीष तीक्ष्णा ने दो जबकि प्रमोद मदुशन और दसुन शनाका ने एक-एक विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights