पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा गुंटूर (आन्ध्र प्रदेश) में होने वाली सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन सात व अक्टूबर को ऊर्जा स्टेडियम में किया जायेगा। इस ट्रायल में पिछले वर्ष की निबंधित खिलाड़ियों और सभी ऐसे खिलाड़ी जो इस ट्रायल में भाग लेना चाहतीं हो वो भाग ले सकती है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट प्रारंभ हो रहा है, जिसमें बिहार का पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश से है। सभी खिलाड़ी अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र, निवास एवं पहचान के लिए वोटर आईडी/ पासपोर्ट आदि, कैंसल चेक एक रंगीन फोटो के साथ ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करेंगे।