चेन्नई। कप्तान आशुतोष अमन की गेंदबाजी में चौका और फिर मंगल महरौर (55 रन) और शशीम राठौर (38 रन ) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में सिक्किम को 8 विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
सिक्किम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाये। बिहार ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बना कर मैच जीत लिया। इसके पहले बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को हराया है।
शहर से एसएसएन कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिक्किम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने बिहार के तेज गेंदबाजों पर अच्छे रन बटोरे। सात ओवर में सिक्किम ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाजों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद स्पिनरों ने लगाम लगाया और सिक्किम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बना कर बिहार को 111 रनों का लक्ष्य दिया।
सिक्किम की ओर से निलेश लामिचनेय ने 24, आशीष थापा ने 22,वरुण सूद ने 28 और अनुरित सिंह ने 18 रन बनाये।
बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने 18रन देकर 4, आमोद यादव ने 20 रन देकर 2, शशीम राठौर ने 10 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार ने 19.1 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मंगल महरौर ने 46 गेंदों में पांच चौकों व 3 छक्कों की मदद से 44,शशीर राठौर ने 48 गेंद में दो चौकों की मदद से 38 और सचिन कुमार सिंह ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाये। बाबुल कुमार 0 रन बना कर नाबाद रहे।