कोलकाता। कप्तान ईशान किशन (60 रन) और विराट सिंह (67 रन) की अर्धशतकीय पारी और बाल कृष्णा (21 रन देकर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के एलीट कैटेगरी के ग्रुप में झारखंड ने ओड़िशा को 54 रन से हराया।
शहर के ईडेन गार्डन पर दुधिया रौशनी में खेले गए इस मैच में टॉस झारखंड के कप्तान ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाये। कप्तान ईशान किशन ने 36 गेंदों में 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 60, वी विशाल ने 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 21,विराट सिंह ने 37 गेंदों में दस चौकों व 1 छक्का की मदद से 67, सौरभ तिवारी ने 15 गेंदों में एक छक्का की मदद से 17 रन बनाये।

ओड़िशा की ओर से तारणी शॉ ने 37 रन देकर दो, पप्पू राय ने 17 रन देकर 1 और अंकित यादव ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ओड़िशा की टीम 17.5 ओवर में 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। ओड़िशा की ओर से गौरव चौधरी ने 36, गोविंदा पोद्दार ने 28, शुभ्रांशु सेनापति ने 18,राजेश धुपर ने 13, सूर्यकांत प्रधान ने 19 रन बनाये।
At the Eden Gardens, Jharkhand have won the toss and elected to bat against Odisha. #ODIvJHA #SyedMushtaqAliT20
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/97BI4mdolW pic.twitter.com/KT5R5DLMgY
झारखंड की ओर मोनू ने 21 रन देकर दो, शहबाज नदीम ने 23 रन देकर दो और बाल कृष्णा ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाये।