पटना। बीसीसीआई के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी (SYED MUSHTAQ ALI TROPHY) में बिहार (Bihar) का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर पुरुष वर्ग टीम के चयन हेतु बिहार क्रिकेट संघ (Bihar Cricket Association) का सेलेक्शन ट्रायल गुरुवार यानी सात अक्टूबर से राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शुरू हो गया।
इस कैंप में हिस्सा लेने के लिए सभी जिलों से सात-सात प्लेयरों का लिस्ट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मांगा गया है। साथ ही पूर्व में आखिरी तीन सीजन से सीनियर कैटेगरी में स्टेट का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को अतिरिक्त रूप में शामिल किया गया है।
गुरुवा को अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर के खिलाड़ियों का शामिल गया है। शुक्रवार यानी 8 अक्टूबर को अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, रोहतास, पटना, वैशाली और कैमूर के खिलाड़ी ट्रायल देंगे। नौ अक्टूबर को बांका, भागलपुर, जमुई, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, सीवान और पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी ट्रायल देंगे। 10 अक्टूबर को दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वेस्ट चंपारण, सारण और गोपालगंज के खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल किया जाएगा।
ट्रायल के सफल संचालन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने डीवी पटवर्धन की प्रतिनियुक्ति मोइनुल हक स्टेडियम में की है।
ट्रायल के लिए आमिर हाशमी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी भी गठित कर दी गई है जिसमें सदस्य के रूप में सिद्धार्थ राज सिन्हा और अनंत प्रकाश है।
मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के लिए बीसीसीआई द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार बिहार की टीम एलीट के ग्रुप डी में है। इसका मैच दिल्ली में खेला जायेगा। बिहार के साथ इस ग्रुप में रेलवे, असम, गुजरात, मध्यप्रदेश और केरल की टीम है। टीम को आयोजन स्थल पर 27 अक्टूबर को रिपोर्ट करना है। इसके बाद पांच दिनों का क्वारेंटाइन होगा। इसके बाद दो दिन अभ्यास के लिए दिया जायेगा। मैच 4 नवंबर से शुरू होगा और बिहार अपना पहला मैच रेलवे के खिलाफ खेलेगा। पांच नवंबर को बिहार बनाम केरल, छह नवंबर को बिहार बनाम असम, 8 नवंबर बिहार बनाम मध्यप्रदेश, नौ नवंबर को बिहार बनाम गुजरात मुकाबला होगा।
- Shubhkamana Cup क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का शानदार आगाज, गया की टीम जीती
- Moinul Haque Cup Football में कटिहार ने अररिया को हराया
- 14वीं हॉकी बिहार सबजूनियर Women’s Hockey का खिताब पटना ने जीता
- नालंदा ई ने जीता Nalanda District Junior Cricket League का खिताब
- अटल बिहारी वाजपेयी women’s cricket : बिहार पिंक एवं बिहार नार्थ की टीम सुपर लीग में