किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग का sycc सीनियर ने जीत लिया। sycc सीनियर ने गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर को तीन विकेट से पराजित किया।
गाड़ी वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। तबरेज आलम ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 63 रन एवं हर्षवर्धन ने 21 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया वही है।
sycc सीनियर की ओर से तौसीफ ने चार विकेट एवं मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए।
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी sycc सीनियर ने 24.2 ओववर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया।
अफजल अंसारी ने सर्वाधिक 61 रन, शाहिद अली ने 30 रन का योगदान दिया। वही गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर की ओर से तौसीफ ने 2 विकेट एवं कैसर आलम ने एक विकेट हासिल किया।
आज man of the match रहे sycc सीनियर के तौसीफ आलम। आज के मैच के अंपायर थे नैयर आलम एवं शाहिद अख्तर।
खिलाड़ियों को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम, बीसीए जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह एवं जुगल किशोर तोषनीवाल ने पुरस्कृत किया।
ए डिवीजन के मैन ऑफ द सीरीज रहे तबरेज आलम। बेहतरीन बल्लेबाज रहे अफजल अंसारी। बेहतरीन गेंदबाज रहे विनोद। बेस्ट कैच का अवार्ड सुरोजित दास को दिया गया। वहीं बेस्ट फील्डर का अवार्ड फैजान मुर्तजा को दिया गया।
इस दरमियान अतिथि के रुप में दिलीप जायसवाल, कमरुल होदा, आची देवी जैन, त्रिलोक चंद जैन, संजय जैन, परवेज आलम, गुड्डू, तारिक इकबाल, सुबोध कुमार यादव, शमीम अहमद लाडले, स्कोरर आसिफ आलम, संयोजक बीर रंजन मौजूद थे।