किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग सत्र 2021-22 का ए डिविजन का आज दूसरा सेमीफाइनल एसवाईसीसी सीनियर बनाम ड्रीम 11 के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें ड्रीम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। राजा ने 45 गेंदों का सामना कर 42 रन एवं अनुराग जैन ने 40 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए।
एस वाई सी सी सीनियर की ओर से हिमांशु ने तीन विकेट एवं जमील ने दो विकेट हासिल किए। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसवाई सीसी सीनियर ने 22 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें सूर्यम ने नाबाद 29 गेंदों में 44 रन एवं दिव्यांश जैन ने 35 गेंदों में 39 रन बनाए। वही ड्रीम इलेवन की ओर से दुर्गेश तिवारी ने दो विकेट एवं विकास ने दो विकेट हासिल किया। नाबाद 44 रन बनाने वाले सूर्यम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मैगनु के सौजन्य से दिए जा रहे प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी को जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रवेज आलम गुड्डू ने मैन ऑफ द मैच सूर्यम को देकर सम्मानित किया। वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे हैं मेडल को बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच हिमांशु को छोटेलाल ने देकर सम्मानित किया।