हाजीपुर, 23 जनवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय बिहार क्रिकेट अकादमी बिदुपुर ग्राउंड पर खेली जा रही जय निषाद मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में सूरजदेव फाउंडेशन ने वैशाली यूथ फाउंडेशन को 8 विकेट से हराया।
सूरजदेव फाउंडेशन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वैशाली यूथ फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज हर्षित 17 रन और अमजद जावेद 9 रन बनाकरआउट हुए। मध्यक्रम के बल्लेबाज निखिल ने 10 रन, रंजन ने 12 और अभिषेक ने 21 रन बनाये। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 28 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गए।
सूरज देव फाउंडेशन की तरफ से चंदन ने 3 विकेट, अभिषेक ने 2, राहुल ने 1, आदित्य ने 1 नीतीश ने 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाउंडेशन की ओर मुकुल ने 31 रन, आदित्य ने 35 रन, स्वराज ने 12 रन और चंदन ने नाबाद 13 रन बनाये और टीम ने 21 ओवर में दो विकेट खोकर 113 बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। वैशाली यूथ फाउंडेशन की तरफ से सौरव रंजन ने 2 विकेट लिये। सूरजदेव फाउंडेशन की ओर चंदन को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।