हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दो स्थलों पर चल रही राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में डॉक्टर जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मैच में सूरजदेव फाउंडेशन ने भास्कर फाउंडेशन को 52 रन से हराया जबकि एनएन कॉलेज सिंघाड़ा ग्राउंड में डीएनएस क्लब और अमरपाली क्रिकेट क्लब के बीच मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया।
डॉक्टर जेपी सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में सूर्या फाउंडेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सूरजदेव फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज अंकित (38 रन) और यश (14 रन) ने सधी हुई शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद उत्सव (40 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 23.4 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भास्कर फाउंडेशन की तरफ से आदर्श ने 4 विकेट, हर्षवर्धन ने 3 विकेट, साहिल ने 2 विकेट जबकि अमन ने 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भास्कर फाउंडेशन का शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज दिव्यांशु 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आदर्श ने 24 रन, अमन ने 11 रन, इशांत ने 14 रन और सनोज पटेल ने 15 रन बनाए पूरी टीम निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 92 रन ही बना पाई। सूरजदेव फाउंडेशन की तरफ से नीरज ने 3 विकेट, उत्सव ने 1 विकेट जबकि पंकज ने 1 विकेट चटकाये। सूरजदेव फाउंडेशन के उत्सव को मैन ऑफ द मैच नवाजा गया।





