पटना। सूरज राठौर (नाबाद 54 रन, 3 विकेट) और अनुज राज (नाबाद 23 रन, चार विकेट) के हरफनमौला खेल और इन दोनों के बीच अंतिम विकेट के लिए हुए 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत बिहार ने वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में मेजबान असम को एक विकेट से हराया।
टॉस असम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। असम ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। असम की ओर से निविर डेका ने 30, विशाल साहा ने 10, निहार डेका ने 13, नासिर ने 29, रितुराज विश्वास ने 11, अब्दुल ने 35 रन बनाये। अनुज राज ने 41 रन देकर 4, अमोद यादव ने 41 रन देकर 1, सूरज कश्यप ने 23 रन देकर 1, सूरज राठौर ने 22 रन देकर 3, परमजीत सिंह ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की शुरुआत खराब रही। 16 रन पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद कुछ देर के विकेट गिरने का सिलसिला रुका और 41 रन पर तीसरा विकेट गिर गया। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और 74 रनों पर बिहार के नौ विकेट गिर गए। इसके बाद सूरज राठौर और अनुज राज ने मिल कर पारी को संभाला और 49.2 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बना कर बिहार को महत्वपूर्ण जीत दिला दी।
बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 9, अर्णव किशोर ने 6, बलजीत सिंह बिहारी ने 16, मुन्ना ने 4, आकाश राज ने 1, शशांक उपाध्याय ने 2, सूरज कश्यप ने 0, परमजीत सिंह ने 11, अमोद यादव ने 1 रन बनाये। सूरज राठौर ने 88 गेंदों में 127 मिनट बैटिंग कर चार चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 54 और अनुज राज ने 58 गेंदों में 92 मिनट बैटिंग कर एक चौका व एक छक्का की मदद से नाबाद 23 रन बनाये। असम की ओर आकाश ने 43 रन देकर 1,रितुराज ने 22 रन देकर 2, ए दास ने 24 रन देकर 2, डी दास ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार टीम की इस जीत पर अंतराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, सुनील रोहित, पीडीसीए के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, बीसीसीआई पिच क्यूरेटर राजू वाल्श, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र, वाईएमसीसी क्लब के अध्यक्ष के रहबर आबदीन, रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर पवन कुमार, राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार, कोच संतोष कुमार चैपल, डॉ मुकेश कुमार सिंह, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी, कृष्णा पटेल ने बधाई दी है।