पूर्णिया, 4 दिसंबर। स्थानीय डीएसए ग्राउंड पर चल रही पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में सनशाइन क्रिकेट क्लब ने एमएमएम सीसी को एकतरफा अंदाज में हराते हुए शानदार जीत अपने नाम की।
एमएमएम सीसी की कमजोर शुरुआत, 77 पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमएमएम सीसी की टीम शुरुआत से संघर्ष करती दिखी। निर्धारित लक्ष्य खड़ा करने में टीम नाकाम रही और केवल 77 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अरहम नवाब ने 25 तथा साहिल ने 12 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राज सिंह नवीन की घातक गेंदबाजी
सनशाइन की ओर से गेंदबाजी में राज सिंह नवीन सबसे चमके। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट झटके और एमएमएम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। वहीं गौतम और सुनील ने 2-2 विकेट, जबकि मनोहर, साजिद और कौशल राज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा: 6 ओवर में मुकाबला खत्म
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनशाइन की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और सिर्फ 6 ओवर में मैच जीत लिया।
टीम की ओर से शंकर बर्मन ने 41 रन, अमित मंडल ने 19 रन और कौशल राज ने 16 रन का बेहतरीन योगदान रहा।
राज सिंह नवीन बने ‘मैन ऑफ द मैच’
अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए राज सिंह नवीन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच में अम्पायर पंकज मिश्रा एवं मोनू कुमार, तथा स्कोरर शिवम और रोशन ने अपनी भूमिका निभाई।