भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी T-20 प्रतियोगिता के चौथे मैच में सनराइज सी सी ने विनर सीसी को 37 रन से पराजित किया। अलीजान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
बुधवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में सुबह विनर के कप्तान अमृत चौबे ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइज की टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। अलीजान ने 39 गेंदो में 55 रन, रजत सिंह ने 21 गेंद में 24, सौरव ने 16 और अजय ने 15 रन बनाये।
विनर की तरफ से अमृत चौबे ने 21 रन खर्च करके सर्वाधिक 5 विकेट, अनुकूल ने 32 रन देकर 2 विकेट और आकाश, माखन व हरिओम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
सनराइज की कसी हुई गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के समक्ष विनर सीसी की टीम 18.3 ओवरों में मात्र 96 रन पर ऑल आउट हो गई। देवव्रत ने 17 गेंदो में 27 रन, शिवांश ने 14 गेंदो में 15 रन बनाये। इसके अलावा अमृत ने 11 रन बनाये। सनराइज की ओर से विकास भारद्वाज ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए और विकास पटेल ने 2 विकेट और अभिषेक बिहारी,अलीजान व प्रभात ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अलीजान को उनकी शानदार बल्लेबाजी (55रन) के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के क्रीड़ा सचिव सुजीत सिंह ‘बिट्टू’ ने प्रदान किया। मैच के दौरान ही उपस्थित रहे भभुआ विधायक भरत बिंद ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्टेडियम में कई तरफ की सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके लिए कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया।
मैच के दौरान संघ के उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी सहित संघ के पुर्व पदाधिकारी ,संजय प्रेमी, अमितेश प्रताप सिंह, सुजीत पांडे, गोल्डेन अली सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल व भानू पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग निखिल कुमार व ऑनलाइन स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया। गुरुवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल कंबाइंड क्रिकेट क्लब,भभुआ व रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच खेला जायेगा।