पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर मंगलवार को सन्नी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) रेड ने एसएसआर को पांच विकेट से हराया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव मुकेश कुमार ने किया। इस मौके पर कोच मनोज कुमार राजू और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी भी मौजूद थे।
उद्घाटन मुकाबले में टॉस सीएबी रेड ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एसएसआर ने 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। जवाब में सीएबी रेड ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रताप कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज कुमार राजू ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एसएसआर : 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन, अभिनव 40 रन, सुजल 22 रन, अमन 11 रन, विराट 10 रन, अतिरिक्त 40 रन, प्रताप 4/19, सोनू 2/17, आयुष 1/19,ईशान 1/10, रन आउट-2
सीएबी रेड : 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन, प्रताप 66 रन, हर्ष 22 रन, छोटू 24 रन, अतिरिक्त 25 रन, अपूर्व 2/15, अमन 1/34, सुजल 2/41.