पटना। बिहार के पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान सुनील कुमार और बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर राजू वाल्श ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इन दोनों ने कहा कि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि सौरभ गांगुली को जल्द स्वस्थ करें और एक बार फिर नई उमंग के साथ वे भारतीय क्रिकेट की सेवा में जुटें।
गौरतलब है कि सौरभ गांगुली और सुनील कुमार दोनों साथ-साथ क्रिकेट खेले हैं। राजू वाल्श ने भी सौरभ गांगुली के साथ एक टीम सदस्य के रूप में क्रिकेट खेला है।
Also Read : बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद शनिवार को यहां वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां फिलहाल उनकी हालत अब ठीक है।
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली दक्षिण कोलकाता स्थित बेहाला में अपने निवास में सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे जहां अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह अचेत हो गए थे जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था।
गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने बताया था कि पूर्व कप्तान का एंजियोग्राम किया गया है। स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली इस समय अस्पताल में हैं।

