सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भूतपूर्व प्रवक्ता एवं एथलेटिक संघ एवं क्रिकेट के भूतपूर्व सचिव तथा भव्य खेलों के आयोजन करता स्व.सुनील ज्वाला के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भव्य सुनील ज्वाला स्मृति मैराथन दौड़ एवं जूनियर किक्रेट मैच का आरम्भ नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के M.D त्रिविक्रम नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एवं टॉस का सिक्का उछालकर किया जिसमें जिले के एवं जिले से बाहर के पुरुष एवं महिला प्रतिभागी ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग मैराथन दौड़ कुम्हऊ गेट सासाराम से प्रारंभ होकर न्यू फजलगंज स्टेडियम में समाप्त हुआ और महिला वर्ग का फजलगंज स्टेडियम में ही 1000 मीटर कि दौड़ हुआ इस मैराथन में भाग लेने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान राहुल कुमार यादव ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान गुलशन कुमार एवं तृतीय स्थान पवन कुमार यादव ने पाया एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान सुमन कुमारी, द्बितीय स्थान सुमन कुमारी एवं तृतीय स्थान मंज कुमारी ने प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के M.D त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं सासाराम पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिह तथा रोहतास जिला क्रिकेट संघ के सचिव कैप्टन संजय कुमार सिन्हा Rtd. ने पुरस्कृत किया वहां मौजूद बुद्वा मिशन के प्रधानाचार्य त्रिलोक कुमार सिंह एवं इस कार्य को सफल बनाने में टाईगर टीम के कप्तान संजू बाबा को भी सम्मानित किया एवं गैलेक्सी कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर कपिल कुमार को भी सम्मानित किया गया।
मुरादाबाद के समाजसेवी एवं जिला किक्रेट संघ के संयुक्त सचिव मंटू यादव को किया गया। करन कुमार को भी सम्मानित किया गया। क्रिकेट कोच सतीश कुमार, एबी किक्रेट के बैभव कुमार,अंजनी पासवान, साधन सोयन, वार्ड नं.2 पार्षद शैलेस कुमार, विक्की कुमार को सम्मानित किया गया।
पिछले 13 सालों से निरंतर इस मैराथन को अपनी सेवा देने वाले जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रोहन मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। यह सारे सम्मान नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के M.D त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं सासाराम पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिह तथा रोहतास जिला क्रिकेट संघ के सचिव कैप्टन संजय कुमार सिन्हा Rtd. के द्वारा प्रदान किया गया।