लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में बुधवार से शुरू हुआ समर कैंप। समर कैंप का विधिवत उद्घाटन पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार, स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह, प्राचार्य श्रीमती शालिनी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समर कैंप में 138 बच्चों ने भाग लिय।
कैंप में डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, कराटे, ताइक्वांडो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल में बच्चों ने बारीकियां सीखीं और मस्ती की। जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है इससे आने वाले समय में स्कूल के बच्चों को काफी फायदा मिलेगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Lohia-Nagar-Mount-Carmel-School-patna1-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Lohia-Nagar-Mount-Carmel-School-patna2-1024x576.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)
वहीं निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह ने बताया कि स्कूल के कोई भी छात्र एवं छात्राओं को किसी भी खेल में अगर कोई भी मदद हो तो हम हर संभव मदद करेंगे। वहीं प्राचार्य शालिनी सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल के छात्र एवं छात्राएं लगातार कई खेलो में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। हम इसी तरह आगे भी उम्मीद करेंगे कि इससे भी अच्छा प्रदर्शन लगातार करते रहें।
वही प्राचार्य ने बताया कि समर कैंप एलएमसी ग्रुप ऑफ़ स्कूल के स्पोर्ट्स हेड रूपक कुमार की देख रेख में शुरू हुआ है जो 23 मई तक चलेगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन दीपज्योति ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के खेल शिक्षक अमन पुष्पराज ने किया। इस मौके पर डांस के टीचर कृतिका मोहन, कराटे के कोच विशाल कुमार, शतरंज के कोच राजेश कुमार, पेंटिंग के टीचर अर्चना कुमारी, सिंगिंग के टीचर दीपज्योति, बास्केटबॉल के कोच रविंद्र मोहन, वॉलीबॉल के कोच अमन कुमार मौजूद थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)