नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के लिए बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण में 12 अगस्त से शुरू होने वाले जूनियर पुरूष राष्टीय शिविर के लिए शनिवार को 33 खिलाड़ियों का चयन किया।
इस 20 दिवसीय शिविर के लिये तीन गोलकीपर, 10-10 डिफेंडर, मिडफील्डर और फारवर्ड खिलाड़ियों को चुना गया है जो 31 अगस्त तक चलेगा।
भारतीय जूनियर पुरुष टीम अक्टूबर में नौंवे सुल्तान जोहोर कप में भाग लेगी जिससे शिविर में खिलाड़ियों का ध्यान अपनी फिटनेस और लय को बरकरार रखने पर लगा होगा।
खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक।
डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय सुंदरम सिंह राजावत, मंदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्रा सिंह मोईरांगथेम, नाबीन कुजुर, शारदा नंद तिवारी और नीरज कुमार वारिबाम।
मिडफील्डर : सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह और रबीचंद्र सिंह मोईरांगथेम।
फारवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ती, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडाल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह।