भागलपुर, 26 जुलाई। खेल विभाग बिहार और बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना के बैनर तले एवं जिला प्रशासन भागलपुर की मेजबानी में स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में चल रहे राज्यस्तरीय सुब्रतो कप अंडर-15 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पूर्णिया का मुकाबला जमुई से होगा। तीसरे स्थान के लिए भागलपुर व सीवान की टीमें आमने-सामने होंगी।
पहले सेमीफाइनल में पूर्णिया ने सीवान को 4-0 से हराया। पूर्णिया की ओर से दो गोल रत्नेश टुडू ने किया। मणिलाल टुडू ने 1 जबकि सोनित सोरेन ने भी 1 गोल दागा।
दूसरे सेमीफाइनल में जमुई ने भागलपुर को 2-1 से हराया। जमुई की ओर से विकास मरांडी और विशाल हांसदा ने गोल किया। भागलपुर की ओर से एक गोल सागर कुमार ने किया।