नई दिल्ली/पटना, 2 सितंबर। पूर्वोत्तर के स्कूलों ने 63वें सुब्रतो कप जूनियर ब्वॉयज इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार की टीम केजरीवाल +2, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधुबनी पहले हाफ में 1 गोल की बढ़त के बाद भी चंडीगढ़ की टीम से हार गई। चंडीगढ़ की गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी ने बिहार की टीम को 2-1 से पराजित किया।
बिहार की ओर खेल के 11वें मिनट में आलोक ने गोल दागा। इस गोल की बदौलत बिहार की टीम पहले हाफ में 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में चंडीगढ़ ने दस मिनट के अंदर दो गोल कर मैच को 2-1 से जीत लिया। चंडीगढ़ की ओर से ऑस्टिन ने 58वें मिनट में और पुखरामबम ने 68वें मिनट में गोल किया।
इस टूर्नामेंट में खेल रही झारखंड की टीम जवाहर नवोदय विद्यालय हंसियाडीह, झारखंड को बांग्लादेश शिक्षा संस्थान की टीम ने 11-1 से पराजित किया। झारखंड की टीम की ओर से वीरेंद्र ने गोल दागा। इस प्रतियोगिता में खेल रही झारखंड की दूसरी टीम बीएससी +2 हाईस्कूल बोकारो को भी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 2-0 से मात दी।
पूर्वोत्तर राज्यों की टीमों ने टूर्नामेंट के पहले दिन की शानदार शुरुआत करते हुए खूब गोल किए। यह टूर्नामेंट नई दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर खेला गया। मेघालय के मिंगकेन क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल ने सेंट फ्रांसिस जेवियर हाई स्कूल, दमन और दीव और दादरा नगर हवेली को हराकर दिन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। असम के नुमालीगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में सैनिक स्कूल, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 6-1 की जीत के साथ हाई स्कोरिंग डे की शुरुआत की।
अंबेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबॉल ग्राउंड, जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल और केआईआईटी ग्लोबल स्कूल में आयोजित 16 मैचों में कुल 110 गोल किए गए। गोलों की बरसात के बावजूद, ममता मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली और त्रिपुरा स्पोर्ट्स स्कूल के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
आरएमएसए हाई स्कूल, मिजोरम ने 11 गोल किए जबकि टी.जी. इंग्लिश स्कूल, बिष्णुपुर, मणिपुर ने सात गोल किए। अन्य उच्च स्कोरिंग मैचों में, एमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड ने एयर फोर्स स्कूल, गोरखपुर को 15-0 से हराया जबकि बांग्लादेश क्रिरा शिक्षा संस्थान ने जवाहर नवोदय विद्यालय हंसियाडीह, झारखंड को 11-1 से हराया।
दूसरे दिन भी दिल्ली और एनसीआर के सभी चार स्थानों पर 16 मैच खेले जाएंगे।