जहानाबाद, 20 दिसंबर। डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय 10वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले रोमांचक रहे। लीग मैचों की समाप्ति के बाद आठ टीमों के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में पटना, मुंगेर, सारण और नवादा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट अपने नाम किया।
आयोजन अध्यक्ष डॉ संजय कुमार और बिहार हैंडबॉल संघ की देखरेख में प्रतियोगिता का संचालन किया गया। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अलखदेव यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का टॉस कराया। मौके पर बिहार हैंडबॉल महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार, रोहतास सचिव विनय कुमार, मुंगेर सचिव राकेश कुमार, राष्ट्रीय रेफरी चंदन कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कड़ाके की ठंड के बावजूद आयोजक और खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर उत्साह चरम पर दिखा। मैच स्थल पर खेल प्रेमियों और प्रबुद्ध लोगों की भी अच्छी-खासी भीड़ रही।
क्वार्टर फाइनल परिणाम:
पटना ने जहानाबाद को 03-01 से हराया।
मुंगेर ने कैमूर को 09-01 से पराजित किया।
सारण ने वैशाली को 08-02 से मात दी।
नवादा ने रोहतास को 10-01 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।