आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में सोमवार को स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने एसीसी जगदीशपुर को दो विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम ए.सी.सी. जगदीशपुर के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए.सी.सी. जगदीशपुर की पूरी टीम मात्र 99 रन बनाकर आउट हो गई।

जगदीशपुर की तरफ से नीरज ने सर्वाधिक 43 रन, मोहित केसरी ने 19 रन और मृत्युंजय ने 15 रनों का योगदान किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में प्रवेश नहीं कर सका। स्टूडेंट इलेवन ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजकुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट, विनीत ने तीन विकेट,रोहित ने 2 विकेट और परमिंदर ने एक विकेट लिया।

मात्र 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन ने अपने शुरुआती 7 विकेट 52 रन पर खो चुकी थी। उसके बाद कप्तान रत्नेश नंदन ने शानदार नाबाद 37 रन बनाकर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजकुमार ने 14 रन बनाए। जगदीशपुर की तरफ से सुनील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट एवं आशीष रंजन ने 3 विकेट लिये।

इस प्रकार स्टूडेंट इलेवन ग्रीन ने यह मैच 2 विकेट से जीत कर जूनियर डिवीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई और अगले साल सीनियर डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया। आज के मैच के निर्णायक अनीश कुमार एवं समीर थे। स्कोरिंग अमृतोश ने किया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रत्नेश नंदन रहे, जिन्हें जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने सम्मानित किया। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव,अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, स्टूडेंट इलेवन गीन के सचिव ,एवेंजर के सचिव ,जगदीशपुर के सचिव ,सीनियर खिलाड़ी धीरज कुमार ,वरुण राज, आकाश कुमार, गुलशन, उपस्थित थे। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ज्ञानू ने दी।
